भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। मंदिर से बाहर आने पर अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बैटरी चार्ज करने आए हैं, अब 20-25 साल और आराम से गाएंगे।
अनूप जलोटा ने कहा कि बाबा के दर्शन से पवित्रता का आभास होता है। नई ऊर्जा आ जाती है। उन्होंने सरकार के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही सीएम योगी को इसके लिए धन्यवाद दिया कि पूरे भारत के लोग बड़े प्रेम व आदर से अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर पा रहे हैं।