अग्रोहा धाम हरियाणा से अग्रवाल समाज की कुलदेवी शक्तिपीठ आद्य महालक्ष्मी जी की जन कल्याण रथयात्रा जो राष्ट्र व्यापी भ्रमण पर है, विभिन्न राज्यों व जनपदों से होते हुए के ज्योति-रथ के श्री काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी आगमन पर श्री काशी अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रविवार को श्री अग्रसेन कन्या इन्टर कॉलेज, मैदागिन से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला, श्री अग्रसेन वाटिका पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के उपरान्त मैदागिन चौराहे से कोतवाली नेहरू मार्केट, मालवीय मार्केट होते हुए श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज मैदागिन पहुंची।
शोभायात्रा के श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज मैदागिन पहुंचने पर अग्रबंधुओं एवं महिलाओं द्वारा घर से सजाकर लाई गई आरती की थाली से अपने कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी एवं अग्रकुल जनक महाराज श्री अग्रसेन जी की आरती किया गया। जिसके बाद आयोजित भजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भजनों के रसपान एवं प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, डा.रितू गर्ग, डा.मधु अग्रवाल, डा.रूबी शाह, संतोष अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।