आदित्य L-1 मिशन की लॉन्चिंग का बीएचयू आईआईटी में हुआ सजीव प्रसारण

इसरो द्वारा आदित्य L1 मिशन के लांचिंग का IIT BHU मे भी लाइव प्रसारण देखा गया। बड़ी संख्या मे जुटे छात्र व अध्यापको द्वारा इस कार्यक्रम को देखा गया 11:50 पर जैसे ही आदित्य L1लांच हुआ सभी ने ताली बजाकर ख़ुशी जाहिर की। आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर व आदित्य L1 मिशन से जुड़े अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व का विषय है और भारत दूसरा ऐसा देश हो गया है जिसने लैग्रेंज पॉइंट 1 पर इस मिशन को लांच किया है।


उन्होंने बताया कि लगभग 4 महीने में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर यह अपनी प्वाइंट 1 पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इसमें सात इंस्ट्रूमेंट लगे हैं जो सूर्य के वातावरण में होने वाले फ्लेयर व सूर्य के वातावरण में होने वाली प्रक्रियाओं का भी अध्ययन करेगा वहीं छात्र-छात्राओं ने भी इसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है और कामना किया है कि यह मिशन अपने स्थान पर पहुंचकर अपना काम शुरू करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post