शनिवार को मिशन आदित्य L1 लॉन्च किया गया इसके लिए जगह-जगह लोगों ने पूजन पाठ किया। काशी में भी लोगों ने सामूहिक तौर पर पूजन अर्चन किया। लोगों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और ईश्वर से इस मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान हवन पूजन भी हुआ लोगों ने मिशन आदित्य L1 के सफलता हेतु इसरो और भारतीय वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी।
Tags
Trending