चौड़ीकरण से प्रभावित रामनगर के व्यवसायी डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे

किसान न्याय मोर्चा के बैनर तले रामनगर के व्यवसायी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुँचे। लोगो ने कहा कि हम रामनगर वासी व्यवसायी, दुकानदार व किसान जनपद में हो रहे चौड़ीकरण से प्रभावित हैं, पी0डब्ल्यू0डी0 वाराणसी द्वारा जनपद में सन्दहां से कचहरी तक रिंगरोड से पाण्डेयपुर तक व मोहनसराय से रविन्द्रपुरी तक प्रभावित व्यक्तियों को प्रतिकर दिया जा रहा है। तत्पश्चात दुकान व मकान तोड़े जा रहे हैं लेकिन हम रागनगर वासियों के साथ न कोई नाप-जोख की गयी बल्कि जबरदस्ती लाल निशान लगाकर सीधे मकान तोड़ने व अतिक्रमण हटा लेने का ठेकेदार द्वारा माईक से घोषणा की जा रही है। 


इस बात को लेकर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वाराणसी से हम सभी रामनगरवासी जो चौड़ीकरण से प्रभावित है ने कहा कि बन्दोबस्ती नक्शे में जितनी सड़क है उतनी चौड़ी ले लें, उसमें यदि तोड़ते हैं तो पहले नोटिस दें, उसके बाद प्रतिकर देकर तोड़े लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के दबाव में न तो कोई नोटिस दे रहे हैं, न तो प्रतिकर दे रहे हैं, हम रामनगर वासियों के साथ ऐसा दोहरा मापदण्ड न अपनाया जाय इसलिए जिलाधिकारी से प्रार्थना है कि वो प्रकरण का शासनादेश के अनुसार न्यायोचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी करें ताकि हम प्रभावित निवासियों व व्यवसायियों का रोटी-रोजी, भरण-पोषण हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post