विगत 21 सितम्बर को पत्रकार ओमकार नाथ के साथ बी एच यू के बाउंसरो द्वारा न्यूज़ कवरेज के दौरान मारपीट कर और उन्हे घायल कर उनकी सोने की चेन भी छीन ली गई। जिसके बाद घायल पत्रकार द्वारा लंका थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया,लेकिन इसके बावजूद भी घटना के कई दिन बीत जाने पर भी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी।
जिससे क्षुब्ध होकर पत्रकारों का प्रतिनिधि ने मंडल अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा को पत्र देकर मामले से अवगत कराया । साथ ही उनसे आरोपियों के गिरफ्तारी और पीड़ित पत्रकार के सोने की चेन की बरामदगी के लिए कहा गया। जिस पर अपर पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों को आश्वास्त किया की जल्द ही उनकी समस्याओ का निस्तारण कर दिया जायेगा।
Tags
Trending