काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों के विरोध को देखते हुए कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग मौजूद रहें। छात्रों को कार्यालय के बाहर की रोक दिया गया जिसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गये। बीएचयू के छात्र अभिषेक ने कहा कि हम लोगों ने 8 प्रदर्शन 10 ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन चुप्पी साधे हुआ है।
ये हम लोगों का नया विशाल छात्र आंदोलन है और आज हम लोग मांग करते हैं कि जब तक नया बुलेटिन नहीं जारी होगा तब तक हम अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे। धरने के दौरान बड़ी संख्या मे छात्र उपस्थित रहे और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया।
Tags
Trending