आचार्य सुश्रुत और महर्षि चरक की भूमि काशी में आयुर्वेद को लोगों तक पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय ने अशोका आउटडोर के साथ मिलकर यूनिपोल का उद्घाटन किया । इस महत्वपूर्ण कदम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। यह वाराणसी पहला लीड यूनीपोल है इसके जरिए आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
काशीवासियो को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए काशी में 15-15 यूनीपोल लगने की सहमति बनी है। इस श्रृंखला में पहला लिड यूनीपोल वाराणसी के सिगरा में लगा है जिसका उद्घाटन आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र (दयालु) के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।
Tags
Trending