बचपन कैंसर जागरूकता माह के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

वाराणसी में बचपन कैंसर जागरूकता माह के तहत डीएस रिसर्च सेंटर के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सनबीम सनसिटी स्कूल के 50 से अधिक बच्चों को आयुर्वेदिक उपचार और कैंसर से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। छात्रा अनन्या ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि सुपर फूड का सेवन शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है।

डीएस रिसर्च सेंटर के ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी ने इस संगोष्ठी की महत्वपूर्ण जानकारी दी और बच्चों को कैंसर के खिलाफ जागरूक किया। आयुर्वेदाचार्य रिचा त्रिपाठी और आहार विशेषज्ञ मंजरी बाजपाई ने बच्चों को सुपर फूड की महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें खतरनाक नमकीन और स्नैक्स से बचाव के बारे में बच्चो को सुझाव दिया। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया की इस तरह के सेमिनार का उद्देश्य बच्चों में कैंसर से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post