राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा बने थाईबाक्सिंग एसोशिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश की आम बैठक में दयाशंकर मिश्रा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वसम्मति से थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। थाईबाक्सिंग उत्तर प्रदेश के महासचिव सैयद इमरान हुसैन ने इसकी घोषणा की। एक औपचारिक कार्यक्रम में दयाशंकर मिश्रा जी को स्मृति चिन्ह एवं मनोनयन पत्र सैयद इमरान हुसैन द्वारा दिया गया। 

दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' संगठन के अध्यक्ष और सैयद इमरान हुसैन महासचिव थाईबाक्सिंग उत्तर प्रदेश रहेंगे। इस अवसर पर रामलखन शास्त्री, संदीप गुप्ता, अज़हर खान, अवधेश कुमार, सरताज अहमद, अमित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह, मोहम्मद इरफान, धर्मेंद्र कुमार, आरिफ खान, विरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने थाईबाक्सिंग के विकास और उत्थान का आश्वासन दिया। और खेल के समग्र विकास पर चर्चा की। समस्त खेल जगत से सम्बंधित लोगों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post