बच्चों के एडॉप्शन के संदर्भ में भारत सरकार ने एक नेक पहल की है यदि कोई व्यक्ति बाल गृह सुधार केन्द्रों से बच्चें एडाप्ट करना चाहता है तो भारत सरकार के पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में बच्चों के एडॉप्शन के लिए भारत सरकार ने एक पोर्टल बनाया है जो कारा के नाम से है इस पोर्टल पर जाकर व्यक्ति जो एडॉप्शन के लिए इच्छुक है वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं भारत सरकार ने इसे कारा के रूप में और स्टेट में यह सारा के रूप में कार्य करती है।
यदि गूगल पर आप CARA यानी कारा लिखेंगे तो पोर्टल का लिंक मिल जाएगा वहां जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । रजिस्ट्रेशन में पूरा विवरण देना होगा आधार कार्ड पता हेल्थ रिपोर्ट नौकरी इत्यादि की जानकारी पूर्ण रूप से देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद गृह जनपद में गृह अध्ययन रिपोर्ट तैयार होती है जो भी टीम होती है वह होम विजिट करती है। एडॉप्शन के लिए बच्चे, माता-पिता और यदि कोई सिंगल पैरंट है तो उनकी उम्र निर्धारित की गई है।