बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव हुआ आयोजित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय एकता पर्व के उपलक्ष में एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। वाराणसी संभाग के 32 केंद्रीय विद्यालयों से बच्चों ने भाग लिया 6 क्लस्टर में वाराणसी को बांटा गया है हर क्लस्टर में लगभग लगभग 5 और 6 विद्यालय है। जिनमें लगभग 288 बच्चे भाग लेने पहुंचे हैं। 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने समूह गीत शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य एकल अभिनय समूह नृत्य संगीत वादन गायन ऑन द स्पॉट पेंटिंग कलाकृतियों का प्रदर्शन भारतीय खिलौने का प्रदर्शन किया।  विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उससे संबंधित जज को बुलाया गया जिनकी संख्या लगभग 22 के करीब है। यह रीजनल कार्यक्रम है यहां से चुने गए बच्चों को कोलकाता में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय के संगठन वाराणसी संभाग के उपायुक्त डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने किया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post