वाई- 20 निदेशालय के मार्गदर्शन में आईआईटी बीएचयू में तीन दिवसीय मॉडल यूएन कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बने इंजीनियरिंग के छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राय रखी। मुख्य अतिथि टेड-एक्स वक्ता योगेश छाबरिया के व्याख्यान के बाद कई सत्रों में विश्वव्यापी मुद्दों पर विमर्श और तर्क-वितर्क हुए। आईआईटी के छात्रों की तरफ से वार्षिक रूप से आयोजित होने वाले मॉडल यूएस कॉन्फ्रेंस का यह 12वां संस्करण रहा। योगेश छाबरिया का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत 'किया।
प्रो. सूर्यदेव यादव, छात्र संसद के सदस्य प्रणव सुरेश और वैभव सागर, सांस्कृतिक परिषद की महासचिव शालिनी सिहाग और महोत्सव समिति के संयोजक खुश गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने तनाव मुक्ति के सूत्रों के साथ 'जस्ट डू इट' के आदर्श वाक्य का अर्थ समझाया। विभिन्न सत्रों में छात्रों के बीच वैश्विक मुद्दों पर कूटनीति, बहस और समस्या समाधान पर लंबा विमर्श चला। रूस-यूक्रेन, इराक-सीरिया, जार्डन-फिलिस्तीन के साथ ही जर्मन ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस आदि देशों के मुद्दे बहस में शामिल हुए। भू- राजनीति, राष्ट्रीय राजनीति, परामर्श कौशल और वैश्विक सहयोग पर तकनीकी छात्रों ने खुलकर अपनी राय रखी।