नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में आरोपी को मिली जमानत

विशेष न्यायाधीश (पक्सो एक्ट) अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में कज्जाकपुरा रेलवे पुल के पास निवासी आरोपी आकाश ठठेरा को एक-एक लाख रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीष राय, अजीत कुमार वर्मा व दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने पाक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार आदमपुर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट वादिनी के द्वारा इस अभिकथन के साथ दर्ज करायी गयी है कि प्रार्थिनी थाना आदमपुर, जिला-वाराणसी की स्थायी निवासिनी है। प्रार्थिनी के पुत्री को राजू निवासी कज्जाकपुरा रेलवे पुल के पास चन्दन मेडिकल के बगल में रहने वाला आकाश ने प्रार्थिनी की 16 वर्सीय नाबालिग पुत्री को 20 जून 2023 को रात्रि 2 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गया व राजू ने प्रार्थिनी की दूसरी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष को 21 जून 2023 को भोर में लगभग 4 बजे बहला फुसला कर भगा ले गया। प्रार्थिनी ने राजू के घर इसकी सूचना दी तो राजू की मां बोली कि तुम दोबारा मेरे घर मत आना तुम मेरा कुछ नही कर पाओगी। दोनो व्यक्ति राजू व आकाश में घनिष्ठ मित्र है। ये दोनो आये दिन मिलकर ट्रेनों में चोरी भी करते है।

पीड़िता की उम्र का संबंध है, इस संबंध में प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र में पीड़िता की जन्मतिथि 5 जुलाई 2009 अंकित है जिसके अनुसार गणना करने पर पीडिता घटना की तिथि पर नाबालिग पायी जाती है। जहां तक अपराध का संबंध है, इस संबंध में धारा 161 द०प्र०सं० के बयान में पीड़िता ने कथन किया है कि- "मेरी उम्र 14 वर्ष है। मैं आकाश से प्यार करती हूं और उसी के साथ शादी करना चाहती हूं लेकिन मेरे घर वाले शादी करने को तैयार नही है। 20 जून 2023 को रात में आकाश मुझसे शादी करने के लिये मेरे घर से मुझे भगा ले गया फिर हम लोग अपने घर वालो से छिपकर इधर-उधर रहते थे और स्टेशन पर सो जाते थे जब हमारा पैसा खत्म हुआ तो हम दोनो अपने घर आ रहे थे, तभी काशी स्टेशन के पास पुलिस वालो ने हम लोगों को पकड़ लिया।" धारा 164 द०प्र०सं० के बयान में पीड़िता ने यह कथन किया है कि- "मेरी उम्र 14 वर्ष है मैं 8th कक्षा तक पढ़ी हूं मै अपने घर से 20 जून 2023 को आकाश नाम के लड़के के साथ चली गयी थी। मेरे मम्मी पापा आकाश से मेरी शादी कराना चाहते थे इसलिये मैं आकाश के साथ घर छोड़कर चली गयी थी। मैं आकाश के अलावा किसी और से शादी नहीं करूंगी। हम दोनो कलकत्ता चले गये। हम दोनो वहां स्टेशन पर रहते थे। हम दोनों 15-16 दिन तक स्टेशन पर ही रहे। हम दोनो के बीच कोई संबंध नहीं बने थे। हम दोनो स्टेशन पर ही सोते थे जब 15-16 दिन के बाद हम घर वापस आ रहे थे तो पुलिस ने हमे काशी स्टेशन के पास पकड़ लिया मैं अपनी मर्जी से आकाश के साथ गयी थी मैं आकाश से प्यार करती हूं और उसी के साथ शादी करूंगी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post