तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे के बयान पर संत समाज में आक्रोश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान पर काशी के संत समाज में आक्रोश है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने वीडियो जारी कर कहा है कि स्टालिन जैसे लोगों की जगह समाज में नहीं होनी चाहिए। उदयनिधि तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री भी है। उदयनिधि ने तमिलनाडु में आयोजित "संतानम उन्मूलन सम्मेलन” में सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। 


स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर जिस तरह से आपत्तिजनक बातें कही है यह निंदनीय और घृणित है। अखिल भारतीय संत समिति का इतना ही कहना है कि करोड़ों वर्षों से मिटाने वाले मिटते चले गए और भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सनातन हिंदू धर्म को जीवन जीने की पद्धति माना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post