वाराणसी में आगामी त्योहार चेहल्लुम व जनमाष्टमी सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए चेतगंज स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीस कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर में जुलूस को लेकर आ रही दिक्कतों या अन्य बिजली, पानी सहित अन्य समस्या को देखते हुए बैठक हुई जिसमें आलाधिकारियों ने इन समस्याओं के तुरंत निस्तारण का आश्वासन दिया साथी लोगों से आपसी सौहार्द भाईचारा बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस. चिनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत मीना, काशी जोन आर.एस. गौतम व एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय सहित एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय , एसीपी भेलुपुर प्रवीण कुमार सिंह, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।