बाबा श्री काल भैरव की सजी हरियाली श्रृंगार की नयनाभिराम झांकी

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का हरियाली श्रृंगार महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनकी अद्भुत झांकी सजाई गई। बाबा के श्रृंगार के दर्शन के लिए शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। बाबा के मस्तक पर चंद्रमा और सिर पर सेहरा और गले में सर्प, सोने का हार पहनाकर अद्भुत क्षृंगार किया गया। 


सड़क से लेकर मंदिर तक आकर्षक सजावट की गई है। यह परम्परा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। बाबा का यह श्रृंगार काफी खास होता है। इस दौरान बाबा की अलौकिक झांकी का भक्तों ने दर्शन किया बाबा के दर्शन पूजन का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post