त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में वंदेमातरम गीत दिवस पर गुरुवार शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज, पातालपुरी मठ के महंत बालकदास जी महाराज, गोरक्षनाथ मंदिर के महंत योगी रामनाथ जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इसकी शुरुआत मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर से हुई। इस दौरान कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम के संयोजक हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि शोभायात्रा गोरक्षनाथ मंदिर से कबीरचौरा, लहुराबीर, नई सड़क होते हुए गिरिजाघर चौराहे के पास स्थित शहीद ऊधम सिंह पंचमुहानी पर जाकर समाप्त हुई। प्रमुख बात यह रही कि 75 मीटर तिरंगा झंडा के साथ ही डमरू दल व शहनाई की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके अलावा भारत माता व भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद समेत 25 क्रांतिकारियों व शहीदों की तस्वीर लेते हुए वाहिनी के कार्यकर्ता चल रहे थे।
जगह-जगह उन पर पुष्पवर्षा की गई। अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज ने बताया कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। इस यात्रा से लोगों को वंदे मातरम गीत को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया और आगे भी ऐसे ही किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुनील सिंह, आशुतोष सिंह, मनीष मिश्रा, सुनील कुशवाहा सहित 12 मंडल इकाई के समस्त पदाधिकारी एवम देवतुल कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Tags
Trending