श्री स्वामीनारायण मंदिर में लड्डू गोपाल का मना प्राकट्य उत्सव, सोहर बधाई गीतों से गूंजा प्रांगण

मछोदरी स्थित श्रीस्वामी नारायण मंदिर लडडू गोपाल के जन्म पर सोहर गीतों से रातभर गूंजता रहा। मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। पीले व आसमानी रंग के गुब्बारों, फूलों, ऋतुफलों एवं अशोक व कामिनी की पत्तियों से सजे मंदिर प्रांगण में यशोदानंदन के जन्म का उल्लास हर ओर बरसा। देव दरबार में देवकीनंदन के नाम की जय-जयकार गूंज उठी। 


महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के दिशा-निर्देशन में रात्रि १२ बजे खीरा से श्रीलड्डू गोपाल के विग्रह को बाहर निकाल कर जन्म का विधान पूर्ण कराया गया। तत्पश्चात प्रभु को पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्राभूषण आदि से सुशोभित कर उनका श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत माखन-मिश्री व पंजीरी का भोग लगाकर उनकी आरती-उतारी गई। 


इसी क्रम में श्रीलड्डू गोपाल को रजत हिंडोले पर विराजमान कर भक्तों ने हिंडोला झुलाया और सोहर व बधाई गाया। वहीं, प्रसाद स्वरूप माखन-मिश्री और टॉफी श्रद्धालुओं में बांटा गया। जन्मोत्सव का सम्पूर्ण श्रृंगार, पूजन व अभिषेक-आरती में पुजारी घनश्याम मेहता, दिनेश, भावेश, भावना भगत, प्रज्ञा पांडेय व विक्की यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post