काशी में मां दुर्गा के पूजन उत्सव की तैयारी हुई प्रारंभ

भगवान शिव की नगरी काशी में आदिशक्ति माँ दुर्गा के पूजनोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई है। भव्य पूजा पंडालों के साथ ही मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस वर्ष सनातन धर्म इंटर कालेज के पंडाल में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा खास होगी। यहां प्रदेश में सबसे ऊंची प्रतिमा लगेगी। वहीं पंडाल में केदारनाथ की झलक दिखेगी। इसको लेकर कारीगर तैयारी में जुटे हैं। 

शहर में हथुआ मार्केट, अर्दली बाजार, शिवपुर, मच्छोदरी में गणेश पूजन के साथ ही दुर्गा पूजा के पंडालों को आकार देने का क्रम भी शुरू हो गया है। सनातन धर्म पूजा पंडाल समिति के सूरज जायसवाल और महासचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि इस बार सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बनने वाले पंडाल को केदारनाथ का रूप दिया जा रहा है, जिसमें 300 वर्ग फीट में केदारनाथ धाम का निर्माण होगा। इस धाम में मां दुर्गा की 24 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इससे ऊंची प्रतिमा अब तक पूरे प्रदेश में कहीं भी स्थापित नहीं की गई है। मूर्तिकार इस प्रतिमा को रूप देने में लग गए हैं। दो दिन में बंगाल से पंडाल बनाने वाले कारीगर बनारस पहुंच जाएंगे। पंडाल में मां दुर्गा का महिषासुर मर्दिनी वाली मुद्रा में स्वचालित प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post