पत्रकार संघ भवन में आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र से पत्रकारों ने औपचारिक बातचीत की दौरान पत्रकारों ने अपनी समस्याओं से राज्य मंत्री को अवगत कराया इस दौरान राज्य मंत्री की पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई ।
वहीं इस दौरान पत्रकारों ने राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज ने बताया कि राज्य मंत्री से अपनी समस्याओं के संदर्भ में बातचीत की गई है जिस पर उन्होंने पत्रकारों के पेंशन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों मंत्रियों से वार्ता करने की बात कही है साथी उन्होंने सहयोग के रूप में 10 लाख की धनराशि प्रदान किए जाने की घोषणा भी की है।