देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। काशी आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महापौर अशोक तिवारी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 5 घंटे रहे और उन्होंने काशी की जनता को करोड़ों की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अपने 42वे काशी दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम सहित करोड़ों की सौगात दी। वही जनसभा स्थल गंजारी के मंच तक प्रधानमंत्री फूलों से सजी खुली जीप में जनता का अभिवादन करते हुए पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। खुली जीप पर सवार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे।
वही कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री को बल्ला और जर्सी भेंट की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत हर हर महादेव से की। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आतुर जनता में प्रधानमंत्री के भोजपुरी में उद्बोधन शुरू करते ही गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी जैसा आनंद कहीं नहीं है। जब यहां भव्य स्टेडियम बनेगा तो यहां लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और इससे काशी के सभी लोगों को फायदा होगा। यहां के दुकानदारों, टैक्सी चालकों और नाविको का भी फायदा होगा।
काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां आए बदलावों का भी गवाह बना, सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान यहां के युवाओं में जो उत्साह हैं। उसकी जानकारी मुझे मिलती रहती है। खेलों में आज जो भारत को सफलता मिल रही है वो देश की सोच मे आए बदलाव का परिणाम है। हमने खेलों को उनके करियर में जोड़ा है. खेलो इंडिया के बजट में पिछले साल के मुकाबले इस बार 70 फीसद तक बजट बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महादेव की नगरी में ये स्टेडियम, उसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे और आसपास के खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रही है और जब मैच बढ़ेंगे तो नए स्टेडियम की भी जरूरत भी होगी। ये पूर्वांचल का सितारा बनने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी जहाँ उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर राजीव शुक्ल मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को संबोधित किया। वहीं प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर काशी के जनता में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। वही बंगाली समाज की महिलाए शंखनाद के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए खड़ी रही। इसके साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के आसपास छात्रों ने जमकर डमरू वादन और शंखनाद किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर 5000 महिलाओं को संबोधित किया। जहां एक और महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल को लेकर के प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया तो वहीं प्रधानमंत्री ने महिलाओ को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है, लेकिन हम तो महादेव से पहले मां पार्वती और मां गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं। आज महिलाएं राफेल उड़ा रही हैं, हालांकि कुछ लोगों को वंदन शब्द से परेशानी है, हम माताओं बहनों का वंदन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे? हमें नकारात्मक सोच को हटाते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा। माताओं बहनों की शक्ति ही मेरा सुरक्षा कवच है।
नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 17 विधाओं में 37,000 से अधिक भागीदारी करने वाले लोगो का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस महोत्सव मे लोगो ने गायन, वाद्ययंत्र वादन, नुक्कड़ नाटक, नृत्य आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। इस कर्यक्रम के दौरान मेधावी प्रतिभागियों को अपने सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
Tags
Trending