कपीश उपाध्याय मेमोरियल ट्रस्ट व तालांजलि के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री मंदिर लहुराबीर में ताल शिरोमणि स्व• पं• कुमार लाल मिश्र की पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित संगीत संध्या में कलाकारों द्वारा अपनी संगीत प्रस्तुतियों से श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन में बाल कलाकार कान्हा मिश्र द्वारा एकल तबला, सत्यपाल पाण्डेय, शिवम मिश्र, दिव्यांश अग्रहरि, पीहू वर्मा, विनीता बिहारी व तबला संगत पर जय मिश्र सहित शिष्यों द्वारा समूह गायन, पल्लवी पांडेय द्वारा गायन, राहुल देव द्वारा एकल तबला व मनीष शर्मा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
आयोजन के मुख्य अतिथि महंत वैभव गिरि, यमुनेश्वर आश्रम भदऊ व विशिष्ट अतिथि महंत जितेन्द्र गिरि, बीम बाबा मठ के द्वारा कलाकारों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुकेश पाठक ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन सीमा केशरी ने किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद शंकर उपाध्याय व तालांजलि के अध्यक्ष गौरव मिश्र ने धन्यवाद प्रकाश किया।
उक्त अवसर पर विशेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य नारायण पांडेय, महंत प्रमोद दास, सत्येंद्र मिश्रा, शंभूनाथ चतुर्वेदी, पीयूष मिश्रा, डॉ प्रेम शंकर पांडेय, शैलेन्द्र उपाध्याय, आलोक चंद्र भारद्वाज, बनारसी मिश्रा, गोपाल पांडेय सहित भारी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित रहे।
Tags
Trending

