मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गेट नम्बर 4 पर मौजूद एसीपी दशाश्वमेध और थाना प्रभारी चौक ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर माला फूल और प्रसाद मनमाने रेट पर बेच रहे दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई। कई दुकानदार बिना रेट लिस्ट लगाये मनमाने दामो पर बिक्री कर काशी आने वाले श्रद्धालुओं को चूना लगा रहे थे।
जबकि कुछ माह पूर्व चौक थाने में हुई बैठक में सभी चीजों का मूल्य निर्धारित हुआ था और सभी को रेट लिस्ट लगाकर ही माला फूल और प्रसाद बिक्री करने की बात तय हुई थी। एसीपी दशाश्वमेध ने सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि आज के बाद कोई भी दुकानदार अधिक मूल्य और दुकान पर बिना रेट लिस्ट के माला फूल और प्रसाद बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।
Tags
Trending