अनंत चतुर्दशी पर बाबा श्री चिंतामणि गणेश जी का हुआ विशेष श्रृंगार, के. टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह 'डब्लू' ने दरबार में लगाई हाजिरी

अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर सोनारपुर स्थित चिंतामणि गणेश जी के श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम पंचामृत स्नान के पश्चात प्रभु को नवीन वस्त्र आभूषण धारण कराया गया इसके पश्चात विभिन्न सुगंधित पुष्पों से तथा विशेष रूप से दूर्वा से बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई इसके बाद प्रभु को मिष्ठान सहित विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया तथा प्रभु की आरती की गई इस मौके पर के टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।

 उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन करते हुए उनके चरणों में शीश नवाया। मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री द्वारा बताया गया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और आज बाबा का बरही उत्सव मनाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि प्रभु चिंतामणि गणेश जी के दर्शन पूजन से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है वही इस मौके पर भजन संध्या एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ भजन संध्या में कलाकारों ने वादन नृत्य संगीत की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर सोनू बाबा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post