श्री काशी मराठा गणेशोत्सव समिति द्वारा लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति हुई स्थापित, देर रात्रि तक हुए विविध कार्यक्रम

आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन के मण्डप में श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति विराजमान किया। इस के साथ 17वे श्री गणेश उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ। गणेश जी की प्रतिमूर्ति का पूजन श्री खुण्टे जी महाराज ने सविधि करायी। काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के संरक्षक सन्तोष पाटिल ने श्री गणेश जी की पूजा मराठी परम्परा से की। तथा महाआरती समिति के अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे व समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने की। 


समिति अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी ने अतिथियो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। सांयकाल मे नीरज कुमार सेठ की टीम ने झांकी प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी। भजन गायन कर श्रोताओं को झूमा दिया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक नृत्यनाटिका का भव्य आयोजन किया गया इस दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सहित अनेको अतिथियो ने पंडाल में पहुँच कर मत्था टेका। 


समारोह में संतोष पाटिल, सुहास पाटिल,आनन्द सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, अजीत पाटिल, बजरंग शिंदे, मूसा मुलानी, विनोद जाधव, बसंत तामखेडे, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड़, निखिल पाटिल, कैलाश सिंह विकास सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post