बीएचयू में दूषित पानी पीकर बीमार हो जाने के बाद बिरला ब छात्रावास के छात्रों का धरना जारी रहा। एडमीन वार्डेन को हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र हास्टल के सामने धरने पर बैठे हैं। इस दौरान छात्रों से बातचीत करने पहुंचे डीन मुकुल राज मेहता ने छात्रों को बताया कि कला संकाय प्रमुख अभी छुट्टी पर हैं । कला संकाय प्रमख ने फोन से हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि जैसे ही वे आएंगे वैसे ही जल्द छात्रों मांगे पूरी कर दी जाएंगी। वही दूसरे दिन भी कार्रवाई न होने से नाराज छात्रों ने वार्डेन का पुतला फूंका और प्रशासनिक संरक्षक को हटाए जाने की मांग की।
छात्रों ने बताया कि 4 महीने से मेस बन्द है। छात्र भोजन के लिए दरबदर भटकते रहते हैं। साफ सफाई न होने से बीमार पड़ रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। छात्रों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है कि बीएचयू के कला संकाय के शोध छात्रों के लिए यह हाल उस मूलभूत सुविधाओं से वंचित छात्रावास का है जिस यूनिवर्सिटी को यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सलेंस का दर्जा मिला है। इसके लिए एडमिन वार्डन का लापरवाह रवैया और छात्रों के लिए संवेदनहीनता जिम्मेदार है।