वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने I.N.D.IA. गठबंधन के आगामी लोकसभा चुनाव में असर पर कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव सपा बसपा ने मिलकर लड़ा था पर उसका कोई फायदा नही हुआ एन डी ए ने 64 सीटें जीती, फिर गठबंधन टूट गया, हमसे हुआ 2022 में हमने उन्हें 47 से 125 पहुंचाया । अब हम नही है क्या होगा।
उन्होंने कहा की हमे घोसी की जनता ने 80 हजार वोट दिया है । हमने अपनी हार की समीक्षा बैठक की है । उन्होंने कहा की पिछड़ों का हक सपा की सरकार में लूटा गया है 2013 के हाईकोर्ट के फैसले को सपा सरकार ने नही माना । समाजवादी पार्टी को उन्होंने शिवपाल यादव के पूर्व में दिए गए बयानों से घेरा