बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में राजभाषा पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत बरेका के कीर्ति कक्ष में आयोजित भारतेन्दु स्मृति हिंदी मौलिक रचना पाठ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. नीरज जैन एवं प्रस्तावना वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया तथा इस अवसर पर बरेका के जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित रहे ।
संगोष्ठी में काफी संख्या में बरेका कर्मियों ने स्वरचित पाठ कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से आलोक कुमार सिंह “बेताब”, विकास पाण्डेय “विदीप्त”, नवल किशोर गुप्त, डॉ सुनीता तिवारी, अमलेश श्रीवास्तव, करूणा सिंह, ओम प्रकाश चंचल, नितु प्रकाश जैसवार, बिजेन्द्र कुमार, अरविन्द प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में बरेका कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
इसी क्रम में बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र में तकनीकी गोष्ठी एवं हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजित तकनीकी गोष्ठी में कनिष्ठ अनुवादक आलोक कुमार ने ई-आफिस एवं युनिकोड के तकनीकी पहलुओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । तकनीकी गोष्ठी में भाग लेने वाले बरेका कर्मीयों नें अपनी-अपनी समस्याओं को रखा एवं उसका निदान बखुबी किया गया । साथ ही आयोजित हिन्दी कार्यशाला में कनिष्ठ अनुवादक डॉ. शशि कांत शर्मा ने हिन्दी में प्रयोग विराम चिह्न, पारिभाषिक शब्द, फुल फॉर्म, विदेशी अभीव्याक्तियॉं के साथ ही हिन्दी में होने वाले सामान्य गलतीयां के विषय में विस्तार से बातये । इस अवसर बरेका के अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूरूचीपूर्ण संचालन वरिष्ठ अनुवादक अमलेश श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अनुवादक बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया ।