कृषक उत्पादक संगठन टिकरी में NCDC का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, किसानों को विभिन्न योजनाओं के विषय में दी गई जानकारी

 कृषक उत्पादक संगठन टिकरी वाराणसी में NCDC द्वारा चलाई जा रही त्रिदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य पशुधन अधिकारी डॉ ० वी० के० सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी युवा कृषकों को पशुधन के बारे में तथा उन्हें संबंधित योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया एवं बीमार पशुओं के चिकित्सकीय सुविधा हेतु सभी को टोल फ्री नंबर 1962 भी दिया तथा आवारा पशुओं को उठाने के लिए और उठा कर गौशालाओं में छोड़ने के लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था के विषय मे जानकारी प्रदान की। 

इसके अलावा उन्होंने नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के विषय मे किसानों को जानकारी प्रदान की। तथा अध्यक्षता कर रहे विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय निदेशक डॉ ० संजय कुमार ने NCDC के द्वारा कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों एवं उन्नतशील कृषको को राष्ट्रीय सहकारी निगम द्वारा लाभान्वित करने हेतु हम सभी सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है। उपनिदेशक NCDC नागेंद्र जी ने तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए युवा किसानों को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि युवा किसान अपने व्यवसाय को तकनीकी रूप से शक्षम बना कर उन्हें आगे बढ़ा सकते है। अध्यक्षता करते हुए कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष ई० अमित सिंह ने सभी युवा कृषको को कंप्यूटर में निशुल्क प्रशिक्षण करा कर उन्हें PACS एवं कृषक उत्पादक संगठन से जोड़ कर उनको व्यावसायिक रूप से लाभ पहुचाने हेतु प्रेरित किया।कृषक उत्पादक संगठन के सचिव डॉ० रामकुमार राय ने अपनी ट्रेनिंग में व्यवहारिक कार्ययोजना पर प्रकाश डाला तथा संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी युवा कृषको एवं NCDC अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु सपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागेंद्र निषाद, ब्रजेश अस्थाना, संगीता, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post