IMA बंद कर सभी मेडिकल स्टाफ ने दिया धरना, ब्लड बैंक दो घंटे बंद होने से ब्लड व प्लेटलेट्स के लिए बेहद परेशान हुए लोग

लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को बंद कर सभी मेडिकल स्टाफ ने काम ठप कर दिया। स्टाफ का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के किसी नेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते उन्होंने काम बंद करने का फैसला लिया और धरने पर बैठ गए। इस बात की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर चेतगंज थाने की फोर्स ने पहुँचकर स्टाफ को समझा बूझाकर धरना समाप्त कराया। करीब 2 घंटे बाद IMA का गेट खुला और ब्लड-प्लेटलेट्स वितरण का काम शुरू हुआ। आई.एम.ए. ब्लड बैंक बंद किए जाने के चलते भारी भीड़ और अराजकता और आपातकाल की स्थिति बन गई थी। 


यहां किसी को मेडिकल इमरजेंसी थी, तो कोई सुबह 4 घंटे से लाइन लगाकर प्लेटलेट के लिए खड़ा था। दूसरी ओर, डेंगू, चिकन गुनिया, टाइफाइड और वायरल फीवर मरीजों के लिए उनके परिजन प्लेटलेट्स के लिए बड़ी संख्या में IMA गेट के बाहर खड़े थे। न तो ब्लड मिल रहा था और न ही प्लेटलेट्स। परिजनों ने कहा कि हमारे मरीज बेसुध हैं। उन्हें तत्काल प्लेटलेट्स चाहिए। ऐसे में कोई दिक्कत होगी तो कौन जिम्मेदार होगा।


IMA के स्टाफ ने लहुराबीर से गोदौलिया की ओर जाने वाले एक ओर की पूरी सड़क ही जाम कर दिया था। वहीं, मौके पर पहुंचे चेतगंज थाना के इंस्पेक्टर ने स्टाफ को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। तीमारदारों ने कहा कि सुबह से ही प्लेटलेट्स के लिए लाइन में लगे हैं। अंदर बोला जा रहा है कि ब्लड बैंक बंद हो गया। ऐसे मे यदि किसी मरीज के साथ कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post