थाना सिगरा पुलिस द्वारा सुविधा साड़ी इण्डिया प्रा0लि0 में विगत 20.06.2023 की रात में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मय समान शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में धाना सिगरा पुलिस द्वारा वांछित शातिर अभियुक्त अंकित को मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास थाना भेलूपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 21/06/2023 को दिलीप कुमार शेवारामानी द्वारा सूचित किया गया कि मेरी साड़ी कि दुकान सुविधा साड़ी इण्डिया प्रालि जो कि सिगरा स्टेडियम के सामने स्थित है। जहां दिनांक 20.06.2023 कि रात करीब 03.00 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के पीछे कि दिवार को तोड़कर लिफ्ट के गेट शीशे को तोड़ कर लिफ्ट तार के सहारे नीचे उतर कर दरवाजे का तार काटकर दुकान के भूतल में प्रवेश किया।
कैश काउन्टर को तोड़कर लगभग 5,00,000/-रू0 कैश चोरी करने और चादी का सिक्का, सोने कि गिन्नी एवं करीबन रू0 50,000/- का समान और शिशा, म्यूजिक सिस्टम क्षतिग्रस्त किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज कराया गया। अभियोग दर्ज होने के उपरान्त थाना सिगरा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दिया सिगरा पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए त्रिनेत्र कैमरों व लोकल क्षेत्र में लगे कैमरो की सहायता से अज्ञात अभियुक्त का पीछा करते हुए अभियुक्त के पते को तस्दीक किया गया। तथा आस- पास के लोगों को फुटेज को दिखाकर अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित किया गया। अभियुक्त घटना के उपरान्त घर से फरार चल रहा था वही गुरुवार को अभियुक्त को मण्डुवाडीह के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
Tags
Trending