अनंत चतुर्दशी पर्व पर महिलाओं ने सुख समृद्धि की कामना के साथ किया पूजन अर्चन

अनन्त चतुर्दशी पर्व पर महिलाओं ने परिवार व पुत्र की सुख समृद्धि की कामना के साथ विशेष पूजन अर्चन किया। लक्ष्मी कुंड स्थित पोखरा पर सुबह से ही भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की कथा के साथ महिलाओं ने अनेको फल मिष्ठान चढ़ा कर आरती कर माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु से सुख समृद्धि की कामना की। पूनम तिवारी ने बताया कि इस पूजन से परिवार में खुशहाली बनी रहती है। आज यह पूजन कर अनन्त घरों में लेजाकर बांधने की परम्परा है जो सदियों से चला आ रहा है। 


हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस दिन न सिर्फ 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का समापन होता है बल्कि विष्णु भगवान की पूजा भी की जाती है। 


पौराणिक कथा के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु ने चौदह लोकों की रक्षा करने के लिए चौदह रूप धारण किए थे, इसलिए यह पर्व खास माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन विष्णु जी के अनंत रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही 14 गांठ वाला सूत्र कलाई पर बांधा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post