प्रणाम वन्देमातरम समिति द्वारा गीता मन्दिर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मनाई गई जयन्ती

प्रणाम वन्देमातरम समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गीता मन्दिर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओम प्रकाश यादव थे व विशिष्ट अतिथि मनीष चौरसिया थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर तिलक लगाकर नमन् किया गया। सभा में वक्ताओं ने देश के प्रति उनके दिए गए योगदान को याद किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए देश के युवाओं से आवाहन किया। 


तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार से लहूराबीर स्थित पार्क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर तीनों बलिदानियों भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धीरेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, शोभनाथ मौर्य, दीपक आर्या, अशोक सैनी, नवनीत गुप्ता, मंगलेश जायसवाल आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post