हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राएं हुई सम्मानित, के टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह 'डब्लू'ने बालिकाओं को दिया आशीर्वचन

श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में मेघा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्राओं ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का और अपने परिवार तथा प्रदेश का नाम रोशन किया । में मेधावी छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के ,टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू  एवं विशिष्ट अतिथि अशोक जी अग्रवाल सहित विद्यालय परिवार ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रजवलन कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम से  सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने दर्जनों छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल कुंवर विजय आनंद सिंह प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रियंका तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिन्होंने छात्राओं  का उत्साह वर्धन किया । इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post