स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने समर कैंप के दौरान किया फ्रूट वॉक

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के जगतगंज शाखा में छोटे-छोटे बच्चों की ग्रीष्मकालीन शिविर आरंभ हुआ । जिसमें प्रथम दिन विद्यालय के प्रांगण में पूल पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें नर्सरी से यू, के,जी , के बच्चों ने उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुल पार्टी का भरपूर आनंद लिया दूसरे दिन  हेल्दी फूड पार्टी का आयोजन हुआ ।  

तीसरे दिन नर्सरी से यू, के,जी, तक के बच्चों द्वारा फ्रूट वॉक' किया गया बच्चे रंग बिरंगे फलों के रूप में खड़े थे इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य भी किया बच्चों ने तरबूज का भी स्वाद लिया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल कोऑर्डिनेटर बिना उपाध्याय भी उपस्थित थी प्रधानाचार्या ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post