अवैध रूप से संचालित लॉटरी और जुए के खिलाफ कार्यवाही हेतु सपा ने दिया ज्ञापन

वाराणसी के जिलामुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में शहर में अवैध रूप से संचालित लॉटरी एवं जुएं के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर संयुक्त पुलिस कमिश्नर से मिलें। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से लाटरी एवं जुएं खेलने का आरोप लगाया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मांग की लॉटरी एवं जुएं खेल में संलिप्त पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्यवाही की जाएं। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाल के दिनों में यह जानकारी सतत रूप से मिल रही है कि वाराणसी शहर के विभिन्न थानों के अंतर्गत अवैध लॉटरी और जुए के अड्‌डे बेधड़क चल रहे है। यह स्थिति एक ओर जहाँ नगर की सांस्कृतिक गरिमा को कलंकित कर रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनमानस में आक्रोश और असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर रही है।इन अवैध गतिविधियों में कुछ स्थानीय दबंग व मनबढ़ तत्वों की संलिप्तता, तथा कथित रूप से कुछ थाना प्रभारियों की शह अथवा आर्थिक सांठगांठ, प्रशासन की नीयत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। हमें प्राप्त सूचना के अनुसार वाराणसी के कुछ विशेष क्षेत्रों में यह अवैध व्यापार सुनियोजित तरीके से संचालित हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post