इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में मदर्स डे का किया जाएगा आयोजन

नगवॉ लंका स्थित इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल में 9 मई, शुक्रवार को विद्यालय परिसर में मदर्स डे का भव्य आयोजन होना सुनिश्चित है। इस संदर्भ में आहूत पत्रकारवार्ता को ओहायो यू०एस०ए० से वीडियों काफ्रेंसिग के माध्यम से विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० सुमन कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय में इस वर्ष मातृ दिवस (मदर्स डे) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 

यूँ तो हर वर्ष मदर्स डे का उत्सव हमारे विद्यालय में मनाया जाता रहा है जिसमें प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के छात्र एवं उनकी माताएँ उपस्थित रहती थी। लेकिन इस वर्ष के आयोजन में सीनियर विंग के छात्रों की माताओं को बतौर अतिथि आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मॉ की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों में अनुशासन एवं चरित्र सृजन के भाव पिरोना है। डॉ मिश्र ने यह भी कहा कि मदर्स डे के उपलक्ष्य में वृद्धा आश्रम में स्कूल परिवार की ओर से आवश्यक सामान भेंट की जायेगी। पत्रकारवार्ता में विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी सलाहकार जयंती सामंत, एवं उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post