विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी द्वारा बरनी उपकेन्द्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारी अशोक मौर्या और अन्य साथियों के साथ अज्ञात हमलावरों ने उपकेन्द्र के अन्दर घुसकर मारपीट किया और उपकेन्द्र के अन्दर तोड़फोड़ करते हुए विभागीय संपत्ति को भरी नुकसान पहुंचाया। संगठन के ओर से सैकड़ों कर्मचारी और साथी जंसा थाने पर पहुंचकर एफ आई आर की मांग करने लगे। कुछ देर बाद हमलावरों के भी साथी थाने पर पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस एफ आई आर करने में हीलाहवाली करने लगी जिससे क्षुब्ध होकर संगठन पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी अधिशाषी अभियंता,विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, वाराणसी के कार्यालय पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर की मांग करने लगे जिसपर अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर जंसा थाने पर जेई और एसडीओ पहुंच गए। जानकारी मिलने तक तहरीर दी जा चुकी है और एफ आई आर की कार्यवाही की जा रही है।
संगठन के ओर से वेद प्रकाश राय, संजय सिंह, सन्दीप कुमार, रंजीत पटेल,घनश्याम धननजय सिंह, विकास पाल, सन्तोष सिंह, रजनीश पाठक, श्याम सुन्दर,रविन्द्र पटेल,गुलाब यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।