कब मनाया जाएगा अनंत चतुर्दशी का पर्व? जाने तिथि और महत्व

सनातन धर्म में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की खास मान्यताएं होती है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन  भगवान अनंत की पूजा की जाती है। और व्रत का संकल्प लेकर अनंत सूत्र बांधा जाता है। कहते हैं कि इसको धारण करने से संकटों का नाश होता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी का पर्व 28 सितंबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है। 


इस दिन भक्त भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा करेगे। साथ ही भगवान गणेश के 10 दिवसीय उत्सव का भी समापन होता है और पूजा पंडालो में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन होता है। वही उदया तिथि के अनुसार अनंत चतुर्दशी का पर्व 28 सितंबर को मनेगा। हालाँकि, चतुर्दशी तिथि का आरंभ 27 सितंबर को रात में 10 बजकर 18 मिनट पर होगा और इसका समापन 28 सितंबर को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post