स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप हुआ आयोजित

उत्तर प्रदेश एन०सी०सी० निदेशालय व ग्रुप हेडक्वाटर 'ए' वाराणसी के तत्वावधान में ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पतित पावन गंगा के तट पर स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, रमना, बनपुरवा, में 91 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुगलसराय द्वारा 12 दिवसीय 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत कॅम्प का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस शिविर में वाराणसी ग्रुप 'ए' एवं वाराणसी ग्रुप 'बी' के साथ-साथ प्रयागराज ग्रुप एवं महाराष्ट्र निदेशालय के युवाओं का संयुक्त समागम हो रहा है। यहाँ पर 12 दिनों तक एक लघु भारत का आदर्श स्वरूप देखा जा सकता है। इस शिविर में 600 कैडेट भाग ले रहे हैं, जिसमें 402 छात्र एवं 198 छात्रा कैडेट हैं। इस कैम्प का उद्देश्य है कि इन 12 दिनों में एक लघु भारत में छात्र-छात्रा सैनिकों द्वारा एक प्रान्त के द्वारा दूसरे प्रान्त के रहन-सहन, खान-पान, पर्व-त्यौहार व भाषाओं का आपसी समागम इस रूप में हो कि एक-दूसरे से प्रभावित हो करके उनके प्रति सम्मान की भावना जाग्रत हो एवं समर्पण के भाव से एक-दूसरे का सहयोग करना शुरु कर दें।

इस शिविर का प्रारम्भिक सम्बोधन ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह, ग्रुप कमाण्डर, वाराणसी एन०सी०सी० ग्रुप 'ए' द्वारा गुरुवार को किया गया, जिसमें उन्होने कैडेटों से कहा कि वे इस शिविर के उद्देश्य पूर्ति तथा अपने व्यक्तित्व विकास हेतु बढ़-चढ़कर प्रयास करें। कर्नल प्रभात कुमार मिश्रा, कमाण्डिंग ऑफिसर, 91 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुगलसराय ने इस कैम्प को राष्ट्र निर्माण की कड़ी बताया। काशी विश्वनाथ मंदिर व सारनाथ की सांस्कृतिक यात्राओं का आयोजन किया जायेगा।यह समस्त आयोजन संतमत अनुयायी आश्रम मठ, गढवाघाट द्वारा संचालित हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, रमना, बनपुरवा, वाराणसी के आधुनिक हॉस्टल व खेल सुविधाओं से सुसज्जित प्रांगण में किया जा रहा है, जिसमें कैम्प के उद्देश्य पूर्ति व कैडेटों के समग्र विकास में भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post