राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक को 15.13 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ लिया। युवक रुपयों के बारे में जानकारी नहीं दे सका और न ही कोई कागजात दिखा पाया है। बताया जा रहा है कि युवक पटना से रुपयों की खेप लेकर मैनपुरी जा रहा था। वही जीआरपी ने नकद और आरोपी को वाराणसी से आए आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ज्युतिया के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष गश्त की जा रही थी। इसी बीच सुबह जीआरपी के एसआई संदीप कुमार राय, आरपीएएफ एसआई अमरजीत दास, जीआरपी कांस्टेबल मनोज कुमार राय, विजय कुमार गुप्ता, आरपीएफ कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह आदि की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी बीच स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। उसे पकड़ कर उसके पास के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 15.13 लाख रुपये नकद बरामद हुए। युवक ने अपना नाम हिमांशु बैस निवासी नगरा विद्राय थाना बेवर जिला मैनपुरी बताया है ।