गांधी चौक प्राचीन श्री अगवान बीर बाबा खोजवा में बिजली विभाग के डिसटीब्यूशन बॉक्स और ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी ।प्राचीन श्री अगवान वीर बाबा मंदिर के पास रविन्द्र कुमार गुप्ता के घर से सटे हुए ट्रांसफार्मर पोल और डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स जिससे विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर का तेल रिस रहा था जिसकी शिकायत रविन्द्र कुमार गुप्ता और आस पास की जनता ने बिजली विभाग के जेई और लाइन मैन से कई बार की परंतु किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे ट्रांसफार्मर के तेल के खतम होते ही ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई जिससे आस पास खड़े वाहन और साइकिल को आग ने अपने चपेट में ले लिया
इसी कड़ी में भेलूपुर पार्षद अशोक सेठ ने बताया कि देखने से लगता है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही रही होगी क्योंकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 3 दिन से तेल गिरने की शिकायत की जा रही है परंतु बिजली विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया वही उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड पुलिस के तत्काल पहुंचे जाने से बहुत राहत हो गई नहीं तो अगर थोड़ी भी देर होती तो घरों को भी यह विकराल आग अपने चपेट में ले लेती.वही इस दौरान पहुंचे बिजली विभाग का लोगों ने जमकर विरोध किया और विभाग की लापरवाही से नाराज हुए लोगों ने कनेक्शन चालू नहीं करने दिया । भयभीत लोगों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर यहां से हटाने की मांग को लेकर विरोध किया