बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कैंसर मरीजों का जाना हाल

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा ने शनिवार को रोहनिया क्षेत्र के चितईपुर मार्ग स्थित अखरी में पिनाक कैंसर केयर एवं मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पर बिहार से आए हुए भर्ती  कैंसर मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। जिसके दौरान अस्पताल के डॉक्टर पंकज सिंह से कैंसर मरीजों के बेहतर इलाज तथा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

डॉ पंकज सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल पर आयुष्मान कार्ड धारको के इलाज की सुविधा है तथा इसके अलावा गरीबों का कम से कम खर्चे में इलाज कर करना हमारा मूल उद्देश्य है। कैबिनेट मंत्री ने कम पैसों में मरीजो के बेहतर इलाज के लिए प्रसन्नता जाहिर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post