वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर 75 शिवाला क्षेत्र में आज महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी के गली की हालत इतनी खराब है की अगर कोई उस रास्ते से जा रहा तो वह दुर्घटना का शिकार हो जा रहा है महिलाओं में इतना आक्रोश है की उन्होंने सड़क पर ही विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना है कि गली के सड़क की स्थिति ऐसी है कि कभी ऑटो पलट जा रहा तो किसी की गाड़ी से दुर्घटना हो जा रही है उन्होंने मांग की है कि नगर निगम जल्द ही इस मामले को संज्ञान में ले और गली को सही कराए ।
ऋतिक जायसवाल ने कहा कि हमने इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम और पार्षद से शिकायत किया लेकिन अभी तक इस गली की स्थिति ठीक नहीं हुई है वोट लेने के लिए सभी हम लोगों के घर पर आते हैं लेकिन वोट मिलने के बाद वह जीत गए तो अब वह दिखाई भी नहीं दे रहे हैं।
सीता देवी ने कहा कि गली में कई जगह मेनहोल पर पत्थर ही नहीं रखे गए हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही प्रदर्शन के दौरान रितिक जयसवाल, सीता देवी, गुड़िया देवी आलोक अवनीश दिनेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।