आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त शीपू गिरी ने अस्सी घाट से लेकर आगे कई घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे है जिसको देखते हुए अब तक घाटों की सफाई हो जानी चाहिए थी उन्होंने कहा की काम बहुत तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने दिन रात एक करके तथा आदमियों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है जिससे कार्यों का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके उन्होंने ठेकेदार को भी हिदायत दी की यहां जिन घाटों पर जेसीबी मशीन जा सकती है वहां जेसीबी लगा कर मिट्टी और सिल्ट की सफाई करवाई जाए उन्होंने ठिकेदार को सख्त लहजे में काम को समय पर पूर्ण करने को कहा है ।
उन्होंने जल कल अधिकारी को भी हिदायत दी है की भदैनी के पास काम पूर्ण नही हुआ है जिसको जल्द से जल्द पूर्ण करें। जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद को भी उन्होंने अपने देख रेख में काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा ।इसी कड़ी में पार्षद रविन्द्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की नगर आयुक्त ने ठीक कहा है यहां अस्सी घाट पर मशीनों की संख्या काफी कम है जिससे ऐसा लग रहा था की ये ठिकेदार काम समय पर पूर्ण नही कर पाएंगे परंतु अब नगर आयुक्त के सख्त हिदायत के बाद ऐसा लग रहा की काम समय से पूर्व ही पूर्ण हो जायेगा।