डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित

सांस्कृतिक क्षेत्र में भाषा, साहित्य और मीडिया की भूमिका का विस्तार पूर्वक अवलोकन करने के उद्देश्य से डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक अध्ययन भाषा, साहित्य एवं मीडिया विषय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भारत के अलावा विदेशों के विद्वानो ने भी विचार रखे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. इन्द्रजीत मिश्रा ने बताया की इस दो दिवसीय संगोष्ठी में पोलैण्ड, इंग्लैण्ड, रूस, यूक्रेन, नेपाल आदि देशों के वक्ता एवं प्रतिभागी दोनो शामिल होगे जो संस्कृति के विविध आयाम पर चर्चा कर रहे है। 

उद्घाटन सत्र में आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रो. धनंजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए है। इनके साथ ही अनुप मिश्रा, अंग्रेजी अध्ययन विश्वविद्यालय, पोलैण्ड की पैट्रियेज आस्टिन एवं इंग्लैण्ड की डॉ. लूसी  विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित हुई हैं। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो. सत्यदेव सिंह ने की।

इस अवसर पर मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं डॉ. अनीता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रही।कार्यक्रम संयोजिका डॉ महिमा सिंह ने बताया की समापन सत्र में भी देश विदेश के कई विद्वान कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। इस मौके पर मुख्यरूप से विभागाध्यक्ष डॉ. इन्द्रजीत मिश्रा कार्यक्रम संयोजिका डॉ. महिमा सिंह, डॉ. संगीता जैन, डॉ. बन्दना बालचन्दनानी, डॉ. नजमुल हसन, संस्कृति पाण्डेय, साकेत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post