सीएनजी इंजन न लगाने पर लाइसेंस रद्द करने की नोटिस का नविको ने किया विरोध

 गंगा में डीजल से चलने वाली नावों को तेजी से सीएनजी में कनवर्ट किया जा रहा है। करीब 834 नावों में लगभग 750 से अधिक नावों को सीएनजी में कनवर्ट कर दिया गया है। वही अभी भी बड़ी संख्या में नावों सीएनजी इंजन नही लगाया गया है। ऐसे में CNG इंजन न लगाने वालो को वाराणसी नगर निगम ने सख्त हिदायत देते हुए नोटिस जारी किया है नगर निगम ने सीएनजी इंजन न लगवाने वाले नाविकों के सप्ताह में सीएनजी इंजन न लगवाने पर लाइसेंस रद्द करने की बात कही। जिसे लेकर नाविकों में आक्रोश व्याप्त है। 

दशश्वमेध घाट पर नाविकों ने मां गंगा निषादराज सेवा समिति के आवाह्न पर महा बैठक किया। इस दौरान नाविकों ने नगर निगम के अधिकारियों पर गुंडागर्दी किए जाने का आरोप लगाते हुए नोटिस के खिलाफ जाने की बात कही। बैठक में नाविकों ने सर्वसम्मति से कहा कि यदि नगर निगम का नाविकों के प्रति रवैया गुंडागर्दी की तरह रहा, तो नाविक भी नगर निगम के खिलाफ आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। इसके साथ ही नाविकों ने चेतावनी दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो शासन प्रशासन को भी नाविक समाज जवाब देने के लिए तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post