थाना भेलूपुर पुलिस चौकी अस्सी अंतर्गत स्थित भागवत विद्यालय के पास किराए के मकान में रहने वाले 47 वर्षीय उमेश मिश्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि नगवां में वह किसी के घर खाना बनाने का काम करता था। मौके पर भेलूपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। आत्महत्या की बात पता चलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उमेश पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में घर आता था। काफी डिप्रेशन में चल रहा था। वहीं, मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
मृतक उमेश के भाई उमाशंकर मिश्र ने बताया कि उमेश के परिवार में पत्नी और एक 13 साल पुत्र है। हम लोग मूलत: बिहार नालंदा के रहने वाले हैं। उमेश चंद्रमौली उपाध्याय के छोटे भाई के घर पर खाना बनाता था। इसी से अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। भाई और स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिन से शराब के नशे में घर पर आता था। पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था।