लक्ष्मी कुण्ड स्थित प्राचीन काली मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय संगीत महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने हाजरी लगाई। इस अवसर पर मां की विभिन्न सुगंधित पुष्पों वस्त्र आभूषणों से अलौकिक झांकी सजाई गई इसके साथ ही पूरे प्रांगण की रंग-बिरंगे विद्युत झालरों सहित अनेको फूल पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजावट की गई ।
इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी भजनों की प्रस्तुति की और माता की आराधना की इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां की दिव्या झांकी का दर्शन पूजन किया साथ ही काफी संख्या में भक्ति भजन संध्या में भी मौजूद रहे। वही इस अवसर पर शहर उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल ने पहुंचकर माता के दरबार में हाजिरी लगाई दर्शन पूजन और भजनों का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा ।
Tags
Trending